अंतरराष्ट्रीय

मिस्र: ग़ज़ा शांति योजना पर हुए हस्ताक्षर, ट्रंप बोले- अब पुनर्निर्माण शुरू हो रहा
14-Oct-2025 8:48 AM
मिस्र: ग़ज़ा शांति योजना पर हुए हस्ताक्षर, ट्रंप बोले- अब पुनर्निर्माण शुरू हो रहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र, क़तर और तुर्की के नेताओं ने ग़ज़ा में शांति की बहाली के लिए एक घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

ये हस्ताक्षर सोमवार को मिस्र के शर्म अल-शेख़ में आयोजित एक सम्मेलन में हुए, जिसमें 20 से अधिक देशों के नेता शामिल हुए.

इस मौक़े पर ट्रंप ने कहा, "एक नए और खूबसूरत दिन की शुरुआत हो रही है, अब पुनर्निर्माण शुरू हो रहा है."

उन्होंने इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम कराने में मदद करने वाले मध्य-पूर्व देशों के नेताओं की सराहना की.

वहीं, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तेह अल-सीसी ने इस दिन को "ऐतिहासिक" बताया.

भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह इस सम्मेलन में शामिल हुए.

ट्रंप की ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण के तहत सोमवार को इसराइली बंधकों और फ़लस्तीनी क़ैदियों की अदला-बदली हुई. इस चरण में हमास की ओर से 28 इसराइली बंधकों के शवों को वापस करना भी शामिल है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट