अंतरराष्ट्रीय
किएर स्टार्मर ने ग़ज़ा शांति योजना पर ट्रंप की तारीफ़ की, बोले- यह आपकी उपलब्धि
14-Oct-2025 8:46 AM
X/@KEIR_STARMER
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ग़ज़ा शांति योजना पर हस्ताक्षर होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ़ की है.
स्टार्मर ने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप, यह आपकी उपलब्धि है. इस मौक़े के लिए आपने जो अथक प्रयास किए हैं, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं."
पीएम स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन इस शांति योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए अपना समर्थन देने को तैयार है.
मिस्र में सोमवार को आयोजित एक शिखर सम्मेलन में ग़ज़ा शांति योजना पर हस्ताक्षर हुए. इस सम्मेलन में दुनियाभर के 20 से अधिक नेता शामिल हुए.
इस योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र, क़तर और तुर्की के नेताओं ने हस्ताक्षर किए. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


