अंतरराष्ट्रीय
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा शांति समझौते के पहले चरण को लेकर हमास और इसराइल के बीच हुई सहमति को "इसराइल के लिए बहुत बड़ा दिन" बताया है.
नेतन्याहू ने कहा कि वे गुरुवार को अपनी सरकार की बैठक बुलाएंगे, ताकि इस समझौते को मंज़ूरी दी जा सके और इसराइली बंधकों को घर वापस लाया जा सके.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "योजना के पहले चरण को मंज़ूरी मिलने के साथ ही हमारे सभी बंधक अपने घर लाए जाएंगे. यह एक कूटनीतिक सफलता है और इसराइल के लिए एक राष्ट्रीय और नैतिक जीत है."
उन्होंने लिखा, "हमारे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों के कारण हम इस महत्वपूर्ण मोड़ तक पहुंचे हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए नेतन्याहू ने लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का उनके नेतृत्व, साझेदारी और इसराइल की सुरक्षा और हमारे बंधकों की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद करता हूं." (bbc.com/hindi)


