अंतरराष्ट्रीय
रूस ने कहा है कि अगर अमेरिका परमाणु हथियारों का परीक्षण करता है, तो वह भी वैसा ही जवाब देगा.
रूस के उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने 8 अक्तूबर को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि अमेरिका लंबे समय से ऐसे परीक्षणों के लिए अपनी सुविधाओं को तैयार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका परमाणु परीक्षण करता है, तो 'हम भी वैसा ही जवाब देंगे और बहुत जल्दी देंगे'.
हालांकि उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया कि अमेरिका ऐसे परीक्षणों की तैयारी कर रहा है.
रयाबकोव का यह बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 2 अक्टूबर को दिए गए बयान के बाद आया है.
तब पुतिन ने कहा था, "हम देख रहे हैं कि दूसरे देश तैयारियां कर रहे हैं. अगर वे परीक्षण करेंगे, तो हम भी वैसा ही करेंगे."
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, रयाबकोव ने यह भी कहा कि रूस को अभी तक अमेरिका से न्यू स्टार्ट परमाणु संधि को बढ़ाने के प्रस्ताव पर कोई 'औपचारिक जवाब' नहीं मिला है.
22 सितंबर को राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि रूस इस संधि की शर्तों का पालन इसकी अवधि (फरवरी 2026) ख़त्म होने के बाद भी कम से कम एक साल तक करने को तैयार है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 अक्तूबर को पुतिन के इस प्रस्ताव को 'अच्छा विचार' बताया था. (bbc.com/hindi)


