अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा- इसराइल और हमास दोनों ने ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए
09-Oct-2025 8:48 AM
ट्रंप ने कहा- इसराइल और हमास दोनों ने ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इसराइल और हमास दोनों ने अमेरिका की ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा किया जाएगा और इसराइल अपनी सेना को तय की गई सीमा तक वापस बुलाएगा. यह एक मज़बूत, स्थिर और स्थायी शांति की दिशा में पहला क़दम होगा. सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा."

ट्रंप ने लिखा है, "यह अरब और मुस्लिम दुनिया, इसराइल उसके सभी पड़ोसी देशों के साथ अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क़तर, मिस्र और तुर्की को इस मामले में मध्यस्थता के लिए धन्यवाद दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट