अंतरराष्ट्रीय

एआई को लेकर दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने उठाए ये सवाल
08-Oct-2025 9:27 AM
एआई को लेकर दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने उठाए ये सवाल

दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने कहा है कि जेनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तेज़ प्रगति 'डराने वाली' है, ख़ासकर उन लाखों क्रिएटर्स के लिए जो 'कंटेंट बनाकर अपनी रोज़ी-रोटी कमा' रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में ऐसे एआई टूल्स ने तेज़ी से विकास किया है जो सिर्फ़ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से पूरी तरह तैयार वीडियो बना सकते हैं.

इनमें सबसे नया टूल ओपनएआई का सोरा है, जिसे पिछले हफ़्ते लॉन्च किया गया था.

यह टूल इस वजह से चर्चा में है क्योंकि इससे लोग बहुत आसानी से कॉपीराइटेड किरदारों और सामग्री की नकल कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर मिस्टर बीस्ट ने पूछा, "जब एआई वीडियो सामान्य वीडियो जितने अच्छे हो जाएंगे, तो हमारे जैसे लोगों का क्या होगा?"

एआई के नौकरी बाज़ार पर असर को लेकर डर पहले से ही व्यापक है, लेकिन क्रिएटिव क्षेत्रों में यह चिंता और भी गहरी है.

फ़िल्म और वीडियो गेम उद्योगों में तो एआई के इस्तेमाल को लेकर बड़े पैमाने पर हड़तालें और विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट