अंतरराष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान का ज़िक्र कर ट्रंप बोले- 'अगर मेरे पास टैरिफ़ की ताक़त नहीं होती तो...'
07-Oct-2025 7:22 PM
भारत-पाकिस्तान का ज़िक्र कर ट्रंप बोले- 'अगर मेरे पास टैरिफ़ की ताक़त नहीं होती तो...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्होंने टैरिफ़ और व्यापार की मदद से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाया है.

ट्रंप ने यह बात सोमवार को व्हाइट हाउट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उनसे सवाल किया गया था कि 'क्या आप टैरिफ़ को लेकर अपना रुख़ बदलेंगे?'

ट्रंप ने कहा, "अगर मेरे पास टैरिफ़ की ताक़त नहीं होती तो सात में से कम से कम चार युद्ध हो रहे होते. मैंने टैरिफ़ का इस्तेमाल युद्ध रोकने के लिए किया."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, "अगर भारत और पाकिस्तान को देखें तो वे इसके (युद्ध के) लिए तैयार थे. सात लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे. वे इसके लिए तैयार थे और वे न्यूक्लियर पावर हैं."

ट्रंप ने कहा, "मैंने उनसे जो भी कहा वह बहुत प्रभावी था और वे रुक गए. जो कुछ भी कहा वह टैरिफ़ और ट्रेड से जुड़ा था."

राष्ट्रपति ट्रंप कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने के दावे कर चुके हैं. हालांकि, उनके दावों को भारत ने खारिज किया है. भारत का कहना है कि भारत और पाकिस्तान का मामला द्विपक्षीय है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट