अंतरराष्ट्रीय

अल्बानिया में जज की अदालत में सुनवाई के दौरान गोली मारकर हत्या
07-Oct-2025 7:15 PM
अल्बानिया में जज की अदालत में सुनवाई के दौरान गोली मारकर हत्या

अल्बानिया की राजधानी तिराना में अदालत में सुनवाई के दौरान हुई फायरिंग में एक जज की मौत हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक़, जज अस्ट्रिट कलाहा को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

संपत्ति विवाद से जुड़ी इस सुनवाई में शामिल एक पिता-पुत्र भी गोलीबारी में घायल हुए, लेकिन उनकी हालत ख़तरे से बाहर है.

पुलिस ने 30 वर्षीय एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ उसका नाम एल्विस श्केम्बी है.

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने जज के निधन पर दुख जताया और गोली चलाने वाले के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट