अंतरराष्ट्रीय
-थॉमस मैकिन्टॉश और इमोगेन जेम्स
ब्रिटेन के सेंट्रल लंदन में शनिवार को प्रतिबंधित संगठन 'फ़लस्तीन एक्शन' के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले क़रीब 500 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. ब्रिटिश पुलिस ने यह जानकारी दी है.
प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि इस प्रदर्शन में क़रीब एक हज़ार लोग शामिल हुए.
इसी साल जुलाई में ब्रिटिश सरकार ने 'फ़लस्तीन एक्शन' पर बैन लगा दिया. इसके बाद से देश में इस संगठन से किसी भी तरह का संबंध या इसका समर्थन करना अवैध है.
पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित संगठन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 488 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इन लोगों की उम्र 18 से 89 वर्ष के बीच है.
गुरुवार को मैनचेस्टर में सिनेगॉग पर हुए हमले के बाद मंत्रियों और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से विरोध प्रदर्शन स्थगित करने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.(bbc.com/hindi)


