अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के ग़ज़ा प्लान पर हमास का जवाब आया, क्या बोला पाकिस्तान?
05-Oct-2025 9:06 AM
ट्रंप के ग़ज़ा प्लान पर हमास का जवाब आया, क्या बोला पाकिस्तान?

ट्रंप के ‘ग़ज़ा प्लान' पर हमास के सकारात्मक रुख़ के बाद पाकिस्तान ने हमास के जवाब का स्वागत किया है.

पाकिस्तान ने एक बयान जारी कर कहा है, "राष्ट्रपति ट्रंप के ग़ज़ा प्लान पर हमास की प्रतिक्रिया का पाकिस्तान स्वागत करता है. यह ग़ज़ा में तत्काल सीज़फ़ायर, बेगुनाह फ़लस्तीनियों के खून ख़राबे को रोकने, फ़लस्तीनी कैदियों और बंधकों को रिहा करने का एक महत्वपूर्ण मौका है."

पाकिस्तान ने कहा, "ग़ज़ा में शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों की पाकिस्तान सराहना करता है. पाकिस्तान को आशा है कि इससे एक स्थायी युद्धविराम और स्थायी शांति स्थापित होगी. पाकिस्तान इस प्रक्रिया में सार्थक सहयोग करता रहेगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट