अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया ग़ज़ा में कब लागू होगा सीज़फ़ायर
05-Oct-2025 8:39 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया ग़ज़ा में कब लागू होगा सीज़फ़ायर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इसराइल ग़ज़ा में पीछे हटने की शुरुआती सीमा रेखा पर सहमत हो गया है. उन्होंने कहा कि इस रेखा को हमास के साथ भी साझा किया गया है.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जैसे ही हमास इस पर सहमति जताएगा, ग़ज़ा में तुरंत सीज़फ़ायर लागू हो जाएगा और बंधकों और क़ैदियों की अदला-बदली भी शुरू हो जाएगी.

इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इसके बाद वह ग़ज़ा में पीछे हटने के दूसरे चरण के लिए शर्तें तैयार करेंगे.

ट्रंप ने कहा, "इससे हम तबाही के अंत के क़रीब पहुंच जाएंगे."

इससे पहले एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ट्रंप ने कहा कि इसराइल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने के लिए ग़ज़ा पर बमबारी रोक दी है.

ट्रंप ने इसके लिए इसराइल की सराहना की और हमास को हिदायत दी कि वह जल्दी क़दम उठाए.

अमेरिका के शांति समझौते की कुछ शर्तों पर शुक्रवार को हमास ने सहमति जताई थी, जिसमें बंधकों की रिहाई भी शामिल है. हालांकि, हमास का कहना था कि वह कुछ प्रमुख शर्तों पर बातचीत चाहता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट