अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने हमास को दी डेडलाइन, कहा- इसके बाद कहर बरपेगा
04-Oct-2025 9:20 AM
ट्रंप ने हमास को दी डेडलाइन, कहा- इसके बाद कहर बरपेगा

-कैथरीन आर्मस्ट्रॉन्ग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा में जंग ख़त्म करने को लेकर अपने प्रस्ताव के लिए हमास को डेडलाइन दी है.

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा कि रविवार को वॉशिंगटन डीसी के समयानुसार शाम 6:00 बजे तक समझौता हो जाना चाहिए.

भारतीय समय के अनुसार यह सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे का वक़्त होगा.

ग़ज़ा को लेकर ट्रंप के प्लान में इसराइल-हमास की जंग को तुरंत ख़त्म करने की बात है. इसके 72 घंटों के अंदर हिरासत में लिए गए सैकड़ों ग़ज़ावासियों के बदले इसराइली बंधकों की रिहाई की शर्त है.

ऐसा माना जा रहा है कि अरब देश और तुर्की हमास पर इस प्रस्ताव को स्वीकार करने का दबाव डाल रहे हैं, लेकिन हमास के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि हमास इसे अस्वीकार कर सकता है.

वहीं, ट्रंप ने अपनी पोस्ट में इस प्रस्ताव को 'अंतिम अवसर' बताते हुए लिखा, "अगर यह समझौता नहीं हुआ, तो हमास के ख़िलाफ़ ऐसा कहर बरपेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. मध्य पूर्व में किसी न किसी तरह शांति स्थापित होगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट