अंतरराष्ट्रीय
हमास बंधकों को रिहा करने पर राज़ी, ट्रंप ने इसराइल को हमले रोकने को कहा
04-Oct-2025 8:49 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल के बचे हुए सभी बंधकों को हमास रिहा करने की शर्त पर राज़ी हो गया है. लेकिन उसने कहा है कि ग़ज़ा में शांति के लिए बनाई गई अमेरिकी योजना के कई प्रमुख बिंदुओं पर वह चर्चा करना चाहता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हमास के लिए डेडलाइन दिए जाने के कुछ देर बाद यह घोषणा हुई.
हमास की ओर से बंधकों की रिहाई की घोषणा के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमास की ओर से जारी हुए बयान के आधार पर मेरा मानना है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं."
ट्रंप ने कहा, "इसराइल को ग़ज़ा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, जिससे कि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्द बाहर निकाल सकें."
बीते दिनों इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे पर थे, जहां ट्रंप और नेतन्याहू के बीच अमेरिकी शांति योजना पर सहमति बनी थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


