अंतरराष्ट्रीय
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ब्रिटेन में यहूदियों पर हुए हमले पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने इस हमले को 'क्रूर आतंकवादी हमला' बताया है.
नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, "मैनचेस्टर में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद इसराइल, ब्रिटेन के यहूदी समुदाय के साथ दुखी है. जिन लोगों की हत्या हुई हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों10101 के साथ हैं."
उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने संयुक्त राष्ट्र में चेतावनी दी थी: आतंकवाद के सामने कमज़ोरी दिखाने से और भी ज़्यादा आतंकवाद बढ़ता है. सिर्फ़ ताक़त और एकता ही इसे हरा सकती है."
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक सिनेगॉग (यहूदी प्रार्थना स्थल) के पास 'आतंकवादी हमले' में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं.
यह घटना योम किप्पुर के दिन हुई है जिसे यहूदी कैलेंडर में सबसे पवित्र दिन माना जाता है. (bbc.com/hindi)


