अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में संघीय सरकार का शटडाउन जारी है. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो यह देख रहे हैं कि किन 'डेमोक्रेट एजेंसियों' को ख़त्म किया जा सकता है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स ने मुझे यह ऐतिहासिक मौक़ा दिया."
अमेरिका में क़रीब सात साल बाद यह पहला सरकारी शटडाउन है. ट्रंप का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी को इसे अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "रिपब्लिकन को डेमोक्रेट्स के थोपे गए इस शटडाउन का इस्तेमाल कर बेकार कर्मचारियों, बर्बादी और भ्रष्टाचार को ख़त्म करना चाहिए."
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को कहा था कि सरकारी कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी 'नज़दीक' है. वहीं, संघीय कर्मचारियों ने बीबीसी से कहा कि उन्हें अपने भविष्य की चिंता है.
डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों ही एक-दूसरे को इस शटडाउन के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसकी वजह से हज़ारों कर्मचारी बिना वेतन की छुट्टी पर भेजे गए हैं.
दरअसल, अमेरिका में सीनेट में सरकार के ख़र्चों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी और इससे जुड़ा बिल पास नहीं हो पाया. इसके बाद अमेरिका में शटडाउन की स्थिति बन गई. (bbc.com/hindi)


