अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में यहूदियों पर हमला करने वाले की पुलिस ने पहचान की
03-Oct-2025 8:45 AM
ब्रिटेन में यहूदियों पर हमला करने वाले की पुलिस ने पहचान की

-मार्क वाडिंगटन और जेम्स चाटर

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक सिनेगॉग के पास हुए हमले में दो यहूदी लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह हमला करने वाले की पहचान कर ली है.

पुलिस के मुताबिक़, हमलावर का नाम जिहाद अल-शामी है. 35 साल के अल-शामी सीरियाई मूल के ब्रिटिश नागरिक थे. उन्होंने गुरुवार को हीटन पार्क हिब्रू कांग्रिगेशन सिनेगॉग के बाहर मौजूद लोगों को कार से टक्कर मारी और फिर राहगीरों पर चाकू से हमला किया था.

पुलिस ने मौक़े पर ही हमलावर को गोली मार दी थी.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) ने इस हमले को 'आतंकवादी हमला' बताया है. पुलिस ने जानकारी दी कि जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि देशभर के सिनेगॉग्स में "अतिरिक्त पुलिस बल" तैनात किए जाएंगे.

यह हमला योम किप्पुर के दिन हुआ, जो यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन माना जाता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट