अंतरराष्ट्रीय

पर्यावरण कार्यकर्ता और प्राइमेटोलॉजिस्ट जेन गुडॉल का निधन
02-Oct-2025 10:58 AM
पर्यावरण कार्यकर्ता और प्राइमेटोलॉजिस्ट जेन गुडॉल का निधन

प्रसिद्ध प्राइमेटोलॉजिस्ट और पर्यावरण कार्यकर्ता डेम जेन गुडॉल का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है.

वो अमेरिका में चल रहे एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान चल बसीं.

उनकी मौत की खबर के बाद कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जेन गुडॉल ने विज्ञान में महिलाओं के लिए नए रास्ते खोले.

वहीं हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उन्हें “पृथ्वी की सच्ची नायिका” बताया और कहा कि उनकी ज़िंदगी लोगों को करने, चाहने और उम्मीद रखने की प्रेरणा देती है.

उनकी संस्था जेन गुडॉल इंस्टीट्यूट ने भी कहा कि उनके अनुसंधानों ने विज्ञान की दिशा बदल दी और वे जीवन भर प्रकृति और संरक्षण की समर्थक रहीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट