अंतरराष्ट्रीय
तालिबान ब्लैकआउट के बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल, अफ़ग़ान नागरिकों ने मनाई खुशी
02-Oct-2025 9:13 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तालिबान सरकार ने दो दिन बाद अफ़ग़ानिस्तान में इंटरनेट और फ़ोन सेवाएं बहाल कर दी हैं. इसके बाद कई इलाकों में लोग सड़कों पर जश्न मनाते दिखाई दिए.
स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, सेवाएं धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं. इंटरनेट मॉनिटरिंग ग्रुप नेटब्लॉक्स ने कहा कि अभी केवल "आंशिक बहाली" हुई है.
बीबीसी को तालिबान सरकार के एक सूत्र ने बताया कि इंटरनेट प्रधानमंत्री के आदेश पर वापस चालू किया गया है. इंटरनेट सेवाओं की 48 घंटे की बंदी से कारोबार, उड़ानें और आपातकालीन सेवाएं ठप हो गईं थीं.
इसके साथ ही, तालिबान सरकार के इस फ़ैसले से महिलाओं और लड़कियों के और अधिक अलग-थलग पड़ने का डर भी पैदा हो गया था.
साल 2021 में सत्ता में लौटी तालिबान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों के लिए कई कड़े नियम बनाए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


