अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क की नेटवर्थ 500 अरब डॉलर पार, बने दुनिया के पहले शख़्स
02-Oct-2025 9:10 AM
एलन मस्क की नेटवर्थ 500 अरब डॉलर पार, बने दुनिया के पहले शख़्स

फ़ोर्ब्स इंडेक्स के मुताबिक़, बुधवार को उनकी नेटवर्थ कुछ समय के लिए 500.1 अरब डॉलर रही, फिर घटकर 499 अरब से ऊपर रही. टेस्ला, एक्सएआई और स्पेसएक्स के शेयरों की बढ़ती कीमतों ने उन्हें यह मुकाम दिलाया.

ओरेकल के लैरी एलिसन 350.7 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

मस्क की दौलत टेस्ला में उनकी 12 प्रतिशत हिस्सेदारी से आती है. टेस्ला के शेयर बुधवार को 3.3 प्रतिशत बढ़े. इस साल अब तक ये 14 प्रतिशत चढ़ चुके हैं.

मस्क ने पिछले महीने करीब 1 अरब डॉलर के टेस्ला के शेयर ख़रीदे थे. विश्लेषक इसे कंपनी पर उनके भरोसे का संकेत मानते हैं.

इसके बावजूद, टेस्ला के सामने चुनौतियां कम नहीं हैं. वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में प्रतिस्पर्धा तेज़ हो रही है और चीन की बीवाईडी जैसी कंपनियां टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट