अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ग़ज़ा में शांति की उनकी योजना पर प्रतिक्रिया देने के लिए हमास के पास "तीन से चार दिन" का समय है.
ट्रंप ने कहा, "अगर हमास इस समझौते को ठुकराता है तो यह एक बहुत दुखद अंत होगा." साथ ही उन्होंने कहा, "अगर यह सफल होता है तो यह बहुत अच्छा होगा."
ट्रंप ने अपनी इस योजना को "एक अद्भुत चीज़" बताया है.
क़तर के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमास इस प्रस्ताव का "ज़िम्मेदारी से" अध्ययन कर रहा है. बीबीसी की मध्य-पूर्व संवाददाता योलांद नेल के मुताबिक़, हमास को प्रतिक्रिया देने में कई दिन लग सकते हैं.
इस योजना में जंग रोकना, बंधकों की वापसी और ग़ज़ा को चलाने में मदद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय "बोर्ड ऑफ़ पीस" बनाना शामिल है.
इस योजना में कुछ शर्तों के पूरा होने पर "फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने के लिए एक विश्वसनीय रास्ता" भी शामिल है. लेकिन इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का कहना है कि इसराइल इसका "विरोध" करेगा. (bbc.com/hindi)


