अंतरराष्ट्रीय

भारत दुनिया का नया निर्माता, हम चाहते हैं कि वह हमारे क्षेत्र का भी निर्माण करे : इजराइल
30-Sep-2025 9:42 PM
भारत दुनिया का नया निर्माता, हम चाहते हैं कि वह हमारे क्षेत्र का भी निर्माण करे : इजराइल

नयी दिल्ली, 30 सितंबर। भारत में इजराइल के राजदूत रियूवेन अजार ने मंगलवार को कहा कि गाजा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना भारत जैसे देशों को इस क्षेत्र में पुनर्निर्माण गतिविधियां चलाने की अनुमति देगी, क्योंकि नई दिल्ली पश्चिम एशिया में शांति के लिए सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

राजदूत ने ट्रंप की 20-सूत्री शांति योजना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिक्रिया का भी स्वागत किया और कहा कि भारत इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच व्हाइट हाउस में हुई बातचीत के बाद प्रस्तुत की गई इस योजना में गाजा में युद्ध को तत्काल समाप्त करने और हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को 72 घंटों के भीतर रिहा करने का प्रस्ताव है।

हमास ने कहा है कि वह इस शांति योजना का अध्ययन कर रहा है और उसके बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देगा।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए ट्रंप द्वारा की गई व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत किया।

मोदी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘हम गाजा में संघर्ष समाप्त कराने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप की एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह (योजना) फलस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या शांति योजना को अंतिम रूप दिए जाने से पहले भारत को इसकी जानकारी दी गई थी, अजार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि कई देशों को इस कदम के बारे में अनौपचारिक रूप से अवगत कराया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री मोदी के बयान का स्वागत करते हैं। भारत की इस क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका है और हम इसका स्वागत करेंगे।’’

इजराइली राजदूत ने कहा कि भारत, गाजा में आर्थिक परियोजनाओं के संदर्भ में योगदान दे सकता है और इजराइल भी राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में अपनी भागीदारी चाहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत सरकार के बहुत आभारी हैं। भारत हमारे क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। आर्थिक गतिविधियों के मामले में भारत के पास बहुत कुछ है।’’

इजराइली राजदूत ने कहा, ‘‘भारत विश्व का नया निर्माता है। जैसे आप भारत का निर्माण कर रहे हैं, वैसे ही हम चाहते हैं कि आप हमारे क्षेत्रों का भी निर्माण करें। आप (भारत) ऐसा करने में सक्षम हैं।’’

हाल ही में सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए रक्षा समझौते के बारे में पूछे जाने पर इजराइली राजनयिक ने कहा कि यह सऊदी अरब का संप्रभु निर्णय है। (भाषा)


अन्य पोस्ट