अंतरराष्ट्रीय
CCTV
-जोनाथन हेड और टेसा वॉन्ग
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़, म्यांमार में स्कैम सेंटर चलाने के आरोप में देश की एक अदालत ने एक माफ़िया परिवार के 11 सदस्यों को मौत की सज़ा सुनाई है.
इस परिवार के दर्जनों सदस्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. परिवार के कई अन्य सदस्यों को लंबे समय के लिए जेल की सज़ा भी सुनाई गई है.
चीन का यह माफ़िया परिवार म्यांमार के छोटे शहर लौक्काई को चलाने वाले चार कबीलों में से एक के लिए काम करता था. यह शहर म्यांमार-चीन सीमा के क़रीब स्थित है, जो कि जुए, ड्रग्स और कई सारे स्कैम सेंटर्स का केंद्र बन गया.
साल 2023 में म्यांमार ने इन परिवारों पर कार्रवाई करते हुए कई सदस्यों को गिरफ़्तार किया और उन्हें चीनी अधिकारियों के हवाले कर दिया.
चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी के मुताबिक़, सोमवार को वानजाउ के उत्तरी शहर में अदालत ने माफ़िया परिवार के कुल 39 सदस्यों को सज़ा सुनाई है.(bbc.com/hindi)


