अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा: नेतन्याहू को वेस्ट बैंक पर क़ब्ज़ा नहीं करने देंगे
26-Sep-2025 11:05 AM
ट्रंप ने कहा: नेतन्याहू को वेस्ट बैंक पर क़ब्ज़ा नहीं करने देंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को वेस्ट बैंक पर क़ब्ज़ा नहीं करने देंगे.

इसराइली प्रधानमंत्री शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ट्रंप ने ओवल ऑफ़िस में पत्रकारों से कहा, "मैं इसराइल को वेस्ट बैंक को क़ब्ज़ा करने की अनुमति नहीं दूंगा. यह नहीं होने वाला है."

राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को पीएम नेतन्याहू से मुलाक़ात करने वाले हैं. मुलाक़ात से पहले उन्होंने कहा है कि ग़ज़ा समझौता 'काफ़ी क़रीब' है.

इसराइल पर ग़ज़ा में युद्ध और वेस्ट बैंक पर क़ब्ज़ा ख़त्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है.

कई पश्चिमी देश औपचारिक रूप से फ़लस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता दे रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट