अंतरराष्ट्रीय

व्हाइट हाउस पहुँचे शहबाज़ शरीफ़ और आसिम मुनीर, ट्रंप बोले- फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान
26-Sep-2025 8:44 AM
व्हाइट हाउस पहुँचे शहबाज़ शरीफ़ और आसिम मुनीर, ट्रंप बोले- फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाक़ात की है.

ओवल ऑफ़िस में हुई इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल हुए.

इससे पहले न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने बताया था कि अपने कार्यालय में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और फील्ड मार्शल आसिम मुनिर से मिलने वाले हैं.

एजेंसी के मुताबिक़, उन्होंने कहा, "वास्तव में, हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं. हमारे पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल आ रहे हैं. फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान हैं और प्रधानमंत्री भी."

पीएम शहबाज़, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की बहस में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना था कि महासभा में पीएम शहबाज़ शरीफ़ इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष को सुलझाने की ज़रूरत पर ज़ोर देंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट