अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा: इसराइली हमलों में मारे गए 80 से ज़्यादा फ़लस्तीनी, सेना ने क्या कहा?
25-Sep-2025 8:41 AM
ग़ज़ा: इसराइली हमलों में मारे गए 80 से ज़्यादा फ़लस्तीनी, सेना ने क्या कहा?

ग़ज़ा पट्टी में बुधवार को इसराइल के हमलों में कई लोगों की मौत हुई. स्थानीय अस्पतालों ने बताया कि इसराइली गोलीबारी में 80 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

आपातकालीन कर्मियों के मुताबिक़, ग़ज़ा सिटी के दराज इलाक़े में फिरास मार्केट के पास एक इमारत और बेघर परिवारों के लिए लगाए गए टेंट पर रात में हुए हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

इसराइली सेना का कहना है कि उसने हमास के दो लड़ाकों को निशाना बनाया था. साथ ही सेना का कहना है कि मरने वालों की संख्या उसकी जानकारी से मेल नहीं खाते हैं.

इसी बीच, इसराइली टैंक और सैनिक शहर के अंदरूनी हिस्सों की ओर बढ़ते रहे. इसराइल का कहना है कि यह इलाक़ा हमास का आख़िरी गढ़ है.

सेना ने कहा है कि ज़मीनी कार्रवाई का मक़सद हमास के क़ब्ज़े में अब भी बंदी बनाए गए लोगों को छुड़ाना और फ़लस्तीनी सशस्त्र संगठन की 'निर्णायक हार' सुनिश्चित करना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट