अंतरराष्ट्रीय
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोओ सुबिअंतो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के अंत में 'ओम शांति' का ज़िक्र किया. इसके बाद से भारत में उनकी चर्चा हो रही है.
प्राबोओ ने कहा, "ओम शांति, शांति, शांति ओम". हालांकि, उन्होंने अरबी और हिब्रू में कुछ शब्द कहे. और अंत ओम बुद्धाय कहा.
यह पहला मौक़ा नहीं है, जब प्राबोओ ने भारतीय भाषा या संस्कृति से जुड़ा कोई बयान दिया हो.
इससे पहले वह कह चुके हैं कि उनका डीएनए भारतीय है. उस वक्त भी भारत में उनकी काफ़ी चर्चा थी.
इसी साल जनवरी महीने में अपने भारत दौरे के दौरान उन्होंने कहा था, "मैं बताना चाहूंगा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप-राष्ट्रपति जी... कुछ हफ़्ते पहले मैंने जेनेटिक सिक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया था और उन्होंने मुझे बताया था कि मेरा भारतीय डीएनए है. हर कोई जानता है कि मैं जब भी भारतीय संगीत सुनता हूं तो मैं थिरकना शुरू कर देता हूं. यह ज़रूर उसी वजह से होगा."
इसके अलावा प्रबोओ का एक वीडियो भी भारत में खूब वायरल रहा था, जिसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करते हुए दिखते हैं और ट्रंप उनके अंग्रेज़ी बोलने की तारीफ़ करते हैं. (bbc.com/hindi)


