अंतरराष्ट्रीय

ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई बोले- 'परमाणु हथियार बनाने का इरादा नहीं, लेकिन...'
24-Sep-2025 10:05 AM
ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई बोले- 'परमाणु हथियार बनाने का इरादा नहीं, लेकिन...'

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा है कि ईरान का 'परमाणु हथियार बनाने का इरादा नहीं' है. लेकिन वह 'यूरेनियम का संवर्धन नहीं रोकेगा'.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, ईरानी रेडियो और टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में ख़ामेनेई ने तीन बातों पर जोर दिया: ईरानी राष्ट्र की एकता, यूरेनियम संवर्धन और अमेरिका के साथ उसके संबंध.

उन्होंने कहा, "अमेरिका के साथ बातचीत का कोई फायदा नहीं है, बल्कि इससे नुक़सान भी है."

ख़ामेनेई ने कहा, "कोई भी देश धमकी मिलने के बाद बातचीत नहीं करेगा."

ख़ामेनेई ने अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु उद्योग और संवर्धन को बंद करने से जुड़े बयानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ईरान के लोग ऐसी बात कहने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ईरान के पास न तो परमाणु हथियार हैं और न ही वह भविष्य में उनका निर्माण करेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट