अंतरराष्ट्रीय
एवेलिन पाल्ला को जर्मनी की सरकारी रेल कंपनी 'डॉयचे बान' की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. डॉयचे बान, नेटवर्क के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी रेल कंपनी है.
52 साल की इतालवी नागरिक पाल्ला, इटली के जर्मन-भाषी अल्पाइन क्षेत्र साउथ टिरोल से हैं. वह रिषार्ड लुत्स की जगह ले रही हैं जिन्हें निर्भरता और ढांचागत समस्याओं के बीच अगस्त में हटा दिया गया था. इससे पहले पाल्ला "डॉयचे बान रेगिओ" की प्रमुख रहीं, जो डॉयचे बान की सहायक कंपनी है और पूरे जर्मनी व पड़ोसी देशों में कई क्षेत्रीय ट्रेनों के संचालन का काम देखती है.
जर्मनी के राष्ट्रीय रेलवे को मिलेगी पहली महिला सीईओ
पाल्ला के नाम की घोषणा के साथ ही जर्मनी के परिवहन मंत्री पाट्रिक श्नाइडर ने कहा कि जर्मनी की लम्बी दूरी की ट्रेनों के लिए 2029 तक 70% समय पर पहुंचने का छोटा अवधि का लक्ष्य रखा गया है. और आखिरकार समय पर पहुंचने का आंकड़ा 90% से ऊपर होना चाहिए. जर्मनी में ट्रेनों के समय पर पहुंचने का मतलब है- "तय वक्त से अधिकतम 6 मिनट की देरी."
फिलहाल, डॉयचे बान द्वारा संचालित लम्बी दूरी ट्रेनों में केवल करीब 60% ही अपने गंतव्य पर "समय से" पहुंच पाती हैं. जबकि पड़ोसी देशों में यह आंकड़ा 80 से 99 फीसदी के बीच है. (www.dw.com)


