अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में तीन ट्रांसजेंडर के शव मिले, पुलिस ने क्या बताया?
22-Sep-2025 8:43 AM
पाकिस्तान में तीन ट्रांसजेंडर के शव मिले, पुलिस ने क्या बताया?

-जॉर्ज राइट

पाकिस्तान में कराची पुलिस ने कहा है कि शहर में सड़क किनारे तीन ट्रांसजेंडर के शव मिले हैं. यह ट्रांसजेंडर समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा की एक और घटना है.

पुलिस के अनुसार, उन्हें अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और फिर मेमन गोठ इलाके़ में उनके शव पाए गए.

कराची पुलिस के अधिकारी जावेद अहमद अबरो ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हाइवे पर तीन ट्रांसजेंडर महिलाओं की शव मिले हैं, जिन्हें गोलियां लगी थीं."

अधिकारियों ने बताया कि अभी उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है और हत्या का कारण सामने नहीं आया है.

मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों के ख़िलाफ़ हिंसा में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट