अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क को 'अमेरिकी हीरो' बताया
22-Sep-2025 8:41 AM
ट्रंप ने कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क को 'अमेरिकी हीरो' बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क को "महान अमेरिकी हीरो" और "शहीद" बताया.

रविवार को एरिज़ोना में आयोजित चार्ली कर्क की श्रद्धांजलि सभा में ट्रंप ने यह बात कही. इस सभा में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अमेरिकी प्रशासन के कई अधिकारी थे.

ट्रंप ने कहा, "उनकी हत्या इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने साहस और निडरता के साथ जीवन जिया और तर्क के साथ बहस की."

कर्क की पत्नी एरिका ने भी भावुक भाषण दिया और कहा कि उन्होंने अपने पति के कथित हत्यारे को माफ़ कर दिया है.

बीते 10 सितंबर को यूटा के एक कॉलेज में कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

चार्ली कर्क अमेरिका के सबसे हाई-प्रोफाइल कंज़र्वेटिव कार्यकर्ताओं और मीडिया हस्तियों में से एक थे. वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद सहयोगी थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट