अंतरराष्ट्रीय

गाजा शहर पर इजराइली हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत
20-Sep-2025 10:35 PM
गाजा शहर पर इजराइली हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत

काहिरा, 20 सितंबर। गाजा शहर में रात भर इजराइली हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल ने वहां अपना आक्रमण तेज करते हुए फलस्तीनियों से वहां से चले जाने का आग्रह किया है।

यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब पश्चिमी देश गाजा में बढ़ते युद्ध से तंग आ चुके हैं, तथा कुछ देश अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं के सम्मेलन में फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह रविवार को फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देगा। आईबेरियाई देश ने पहले ही ऐसा करने की अपनी योजना की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब उसने आधिकारिक तिथि तय कर दी है।

पुर्तगाल, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, माल्टा, बेल्जियम और लक्जमबर्ग सहित अन्य पश्चिमी देशों में से एक है। आने वाले दिनों में इनके फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की उम्मीद है।

इस सप्ताह शुरू हुआ नवीनतम इजराइली अभियान पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को और बढ़ा देगा तथा संभवतः किसी भी युद्ध विराम को और दूर धकेल देगा। इजराइली सेना का कहना है कि वह “हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना चाहती है”। उसने आक्रमण के लिए कोई समयसीमा नहीं दी है, लेकिन ऐसे संकेत हैं कि इसमें महीनों लग सकते हैं। (एपी)


अन्य पोस्ट