अंतरराष्ट्रीय

शी जिनपिंग बोले- दुनिया को 'जंगलराज' की ओर नहीं लौटना चाहिए
03-Sep-2025 11:19 AM
शी जिनपिंग बोले- दुनिया को 'जंगलराज' की ओर नहीं लौटना चाहिए

चीन की विक्ट्री डे परेड के बाद लंच का आयोजन किया गया. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया को 'कभी भी जंगलराज की ओर नहीं लौटना चाहिए, जहां ताक़तवर कमज़ोरों को शिकार बनाते हैं.'

अपने लंच रिसेप्शन भाषण में शी ने सीधे तौर पर किसी पश्चिमी देश का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन चीनी अधिकारियों ने पहले अमेरिका को "धौंस दिखानेवाला" कहा था. इसकी वजह अमेरिका की ओर से दुनिया भर के देशों पर लगाए गए टैरिफ़ हैं.

शी ने आगे कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि सभी देश इतिहास से सबक़ लेंगे, शांति को महत्व देंगे और साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे कि मानवता के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाया जा सके."

अपने भाषण के अंत में शी ने कहा कि वो सारी मानव जाति की ख़ुशहाली की कामना करते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट