अंतरराष्ट्रीय

विक्ट्री डे परेड में शी जिनपिंग बोले- 'चीन किसी की धौंस से नहीं डरता'
03-Sep-2025 8:56 AM
विक्ट्री डे परेड में शी जिनपिंग बोले- 'चीन किसी की धौंस से नहीं डरता'

चीन की विक्ट्री डे परेड में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि 'चीन कभी भी किसी धौंस दिखानेवाले से डरता नहीं है'.

शी जिनपिंग अपने भाषण की शुरुआत में कहते हैं, "कॉमरेड्स और दोस्तों, हम चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं."

उन्होंने चीन के लोगों से इतिहास को याद रखने की अपील की और कहा कि वे उन दिग्गजों को सम्मान दें जिन्होंने जापान के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी.

शी जिनपिंग ने कहा, "इतिहास हमें चेतावनी देता है कि मानवता साथ ही उठती है और साथ ही गिरती है. चीन कभी भी किसी धौंस जमानेवाले से डरता नहीं है और हमेशा आगे बढ़ता रहता है."

उन्होंने कहा कि यह एक "नई यात्रा, नया युग" है.

शी जिनपिंग चीन की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड की मेजबानी कर रहे हैं. यह आयोजन दूसरे विश्व युद्ध के अंत में जापान के चीन में आत्मसमर्पण की 80वीं वर्षगांठ के मौक़े पर हो रहा है.

परेड से पहले शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक साथ नज़र आए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट