अंतरराष्ट्रीय

चीन की विक्ट्री डे परेड में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के संबोधन के बाद चीनी सैन्य ताक़त दिखाई गई. इसमें परमाणु क्षमता वाली इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं.
बीबीसी की एशिया डिजिटल रिपोर्टर टेसा वॉन्ग इस परेड में मौजूद हैं.
वह कहती हैं, "मैं रक्षा विशेषज्ञ एलेक्ज़ेंडर नील के साथ बैठी हूं. अब तक उन्होंने कई तरह की शॉर्ट से मिड-रेंज मिसाइलें, मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और मानवरहित कॉम्बैट एरियल व्हीकल्स (जिन्हें स्टेल्थ ड्रोन भी कहा जाता है) पहचाने हैं."
"हमने हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल्स, वाईजे-21 एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल और जेएल-3 सबमरीन से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल भी देखी है."
टेसा बताती हैं, "हमने डीएफ-5सी को देखा है, जो चीन की डोंगफेंग-5 न्यूक्लियर इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का एक नया वैरिएंट है." (bbc.com/hindi)