अंतरराष्ट्रीय

शी जिनपिंग से बोले पुतिन- 'हम तब भी साथ थे और अब भी साथ हैं'
02-Sep-2025 11:37 AM
शी जिनपिंग से बोले पुतिन- 'हम तब भी साथ थे और अब भी साथ हैं'

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को बीजिंग में द्विपक्षीय बैठक हुई. यह बैठक बुधवार को होने वाली चीन की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड से एक दिन पहले हुई है.

पुतिन ने दोनों देशों के रिश्तों को 'अभूतपूर्व स्तर' पर बताया है. उन्होंने कहा कि "हमारी क़रीबी बातचीत रूस-चीन के बीच रणनीतिक संबंधों को दर्शाती है."

पुतिन ने शी को संबोधित करते हुए कहा, "प्रिय मित्र, मैं और पूरा रूसी प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर अपने चीनी दोस्तों और सहयोगियों से मिलकर बहुत खुश हैं. हम तब भी साथ थे और अब भी साथ हैं."

वहीं, शी जिनपिंग ने कहा, "चीन-रूस संबंध अंतरराष्ट्रीय बदलावों की कसौटी पर खरे उतरे हैं."

उन्होंने कहा कि चीन, रूस के साथ मिलकर "अधिक न्यायपूर्ण और उचित वैश्विक शासन प्रणाली" बनाने के लिए काम करना चाहता है.

बुधवार को शी जिनपिंग चीन की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड की मेजबानी करेंगे. यह आयोजन दूसरे विश्व युद्ध के अंत में जापान के चीन में आत्मसमर्पण की 80वीं वर्षगांठ के मौक़े पर होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट