अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी के विदेश मंत्री वाडेफुल का भारत दौरा, क्या है एजेंडा
02-Sep-2025 8:39 AM
जर्मनी के विदेश मंत्री वाडेफुल का भारत दौरा, क्या है एजेंडा

जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ वाडेफुल मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का दौरा करेंगे.

इसके बाद वह मंगलवार रात को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां अगले दिन उनकी मुलाक़ात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से होगी.

जर्मन विदेश मंत्री वाडेफुल ने कहा है कि भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी के विस्तार की काफ़ी संभावनाएं हैं.

वाडेफुल ने एक्स पर लिखा है, "हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत एक अहम साझेदार है. राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति के स्तर पर हमारे संबंध घनिष्ठ हैं. सुरक्षा सहयोग से लेकर इनोवेशन, तकनीक और स्किल्ड वर्कर्स की भर्ती तक, हमारे बीच रणनीतिक साझेदारी के विस्तार की काफ़ी संभावनाएं हैं."

उन्होंने यह भी कहा, "भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश और सबसे बड़ा लोकतंत्र है. भारत की आवाज़ रणनीतिक रूप से अहम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बाहर भी सुनी जाती है. यही कारण है कि मैं आज बातचीत के लिए बेंगलुरु और नई दिल्ली की यात्रा पर हूं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट