अंतरराष्ट्रीय

तालिबान के गृह मंत्रालय ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप से 610 लोगों की मौत हुई
01-Sep-2025 12:07 PM
तालिबान के गृह मंत्रालय ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप से 610 लोगों की मौत हुई

तालिबान के गृह मंत्रालय ने बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी इलाक़े में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार 1,300 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान के नांगरहार और कुनार प्रांत में रविवार रात 11:47 बजे भूकंप आया था. इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी. इसके बाद दोबारा कम से कम तीन झटके आए, जिनकी तीव्रता 4.5 से 5.2 के बीच रही.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, भूकंप के झटके अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक महसूस किए गए.

भूकंप से ज़्यादातर नुक़सान कुनार सूबे में बताया जा रहा है, जिसकी तक़रीबन 90 फ़ीसदी ज़मीन पहाड़ी है.

भूकंप से प्रभावित इलाक़ों की तरफ़ जाने वाली सड़कें बहुत संकरी हैं और उनमें से कई भूस्खलन की वजह से बंद हो चुकी हैं.

तालिबान अधिकारियों का कहना है कि उनके पास सीमित संसाधन हैं और वे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मदद की गुज़ारिश कर रहे हैं ताकि हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जा सकें और प्रभावित इलाक़ों तक पहुंचा जा सके. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट