अंतरराष्ट्रीय

पूर्वी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत
01-Sep-2025 11:45 AM
पूर्वी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत

काबुल, 1 सितंबर। पाकिस्तान की सीमा के निकट पूर्वी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गयी तथा कम से कम 500 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के झटके रविवार देर रात पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के समीप कुनार प्रांत के कई कस्बों में महसूस किए गए। रात 11:47 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गयी और इसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में था।

भूकंप का केंद्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई में था। कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

कुनार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि नूर गुल, सोकी, वटपुर, मनोगी और चापाडारे जिलों में कम से कम 250 लोग मारे गए और 500 अन्य घायल हुए हैं। (एपी)


अन्य पोस्ट