अंतरराष्ट्रीय
SUPPLIED
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी इलाक़े में आए भूकंप से 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. भूकंप से नंगरहार और कुनार सूबे सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ 115 से ज़्यादा ज़ख़्मी लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बीबीसी की पश्तो सेवा के अनुसार, तालिबान सरकार ने इस भूकंप में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है.
भूकंप से ज़्यादातर नुक़सान कुनार सूबे में बताया जा रहा है, जिसकी तक़रीबन 90 फ़ीसदी ज़मीन पहाड़ी है.
भूकंप से प्रभावित इलाक़ों की तरफ़ जाने वाली सड़कें बहुत संकरी हैं और उनमें से कई भूस्खलन की वजह से बंद हो चुकी हैं.
जबकि कुछ क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा है.
कुनार सूबे के पुलिस प्रमुख ने बीबीसी को बताया कि बाढ़ और भूकंप के झटकों से हुए भूस्खलन की वजह से इलाक़े की सड़कें बंद हो गई हैं.
तालिबान अधिकारियों का कहना है कि उनके पास सीमित संसाधन हैं और वे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मदद की गुज़ारिश कर रहे हैं ताकि हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जा सकें और प्रभावित इलाक़ों तक पहुंचा जा सके.
2022 के भूकंप के दौरान भी इसी तरह की मुश्किलें देखी गई थीं, जिसमें तक़रीबन 1,000 लोगों की मौत हुई थी.
उस वक़्त भी दूर-दराज़ के गांवों में राहत और बचाव कार्य भूस्खलन की वजह से बाधित हुआ था. उस वक़्त भी राहत एवं बचाव कार्य हवा के रास्ते से ही किए गए थे.(bbc.com/hindi)


