अंतरराष्ट्रीय

उ.कोरियाई नेता ने चीन की यात्रा से पहले नए मिसाइल कारखाने का निरीक्षण किया
01-Sep-2025 10:02 AM
उ.कोरियाई नेता ने चीन की यात्रा से पहले नए मिसाइल कारखाने का निरीक्षण किया

सियोल, 1 सितंबर। उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने सप्ताहांत में एक नए हथियार कारखाने का निरीक्षण किया, जो मिसाइलों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की उनकी योजना को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने यह दौरा चीन में एक बड़ी सैन्य परेड में शामिल होने से पहले किया है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने यह नहीं बताया कि किम ने रविवार को जिस कारखाने का निरीक्षण किया, वह कहां स्थित है लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह जांगांग प्रांत में हो सकता है, जो चीन से सटा हुआ देश का प्रमुख शस्त्र उद्योग केंद्र है।

चीन और उत्तर कोरिया दोनों ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि किम छह साल बाद पहली बार चीन जाएंगे और बुधवार को बीजिंग में आयोजित होने वाली सैन्य परेड में शामिल होंगे। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और जापानी आक्रामकता के विरुद्ध चीन के प्रतिरोध की 80वीं वर्षगांठ पर हो रही है।

इस परेड में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा आमंत्रित 26 विदेशी नेताओं में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं। पुतिन को यूक्रेन पर हमले में किम का बड़ा समर्थन मिला है। बीजिंग की यह परेड अमेरिका के दक्षिण कोरिया और जापान के साथ सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों के खिलाफ तीनों देशों की नजदीकी को प्रदर्शित करेगी।

दक्षिण कोरियाई मीडिया में अटकल लगायी गयी है कि किम सोमवार को ट्रेन से चीन रवाना हो सकते हैं। चीन के दांडोंग सीमा शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और रेल यातायात रोक दिया गया है।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि किम रूस को तोपखाने और बैलिस्टिक मिसाइलों सहित बड़ी मात्रा में हथियार उपलब्ध करा रहे हैं और हजारों सैनिक भी भेज चुके हैं। (एपी)


अन्य पोस्ट