अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से 20 से ज़्यादा लोगों की मौत, तालिबान सरकार क्या बोली
01-Sep-2025 8:38 AM
अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से 20 से ज़्यादा लोगों की मौत, तालिबान सरकार क्या बोली

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी इलाक़े में पाकिस्तान की सरहद के क़रीब 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है. इसमें 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की है.

अधिकारियों के मुताबिक़, नांगरहार और कुनार सूबों में 115 से ज़्यादा ज़ख़्मी लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार यह भूकंप रविवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ रात 11:47 बजे आया. इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी. इसके बाद दोबारा कम से कम तीन झटके आए, जिनकी तीव्रता 4.5 से 5.2 के बीच रही.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल (क़रीब 200 किलोमीटर दूर) और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (क़रीब 400 किलोमीटर दूर) तक महसूस किए गए.

मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि भूकंप से प्रभावित सूबे दूरदराज़ और कठिन पहाड़ी इलाक़ों में हैं और वहां के मकान आम तौर पर भूकंप-रोधी नहीं होते.

तालिबान सरकार के अधिकारियों ने राहत संगठनों से अपील की है कि वे दूर-दराज़ और पहाड़ी इलाक़ों में बचाव कार्य में मदद करें.

कुनार सूबे के पुलिस प्रमुख ने बीबीसी को बताया कि बाढ़ और भूकंप के झटकों से हुए भूस्खलन की वजह से इलाक़े की सड़कें बंद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान सिर्फ़ हवा के रास्ते से ही चलाया जा सकता है.

तालिबान अधिकारियों का कहना है कि उनके पास सीमित संसाधन हैं और वे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मदद की गुज़ारिश कर रहे हैं ताकि हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराए जा सकें और प्रभावित इलाक़ों तक पहुंचा जा सके. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट