अंतरराष्ट्रीय
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन के चार दिवसीय दौरे पर तियानजिन पहुंच गए हैं. वह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर पुतिन चीन पहुंचे हैं और वह तियानजिन के बाद बीजिंग जाएंगे.
तास ने बताया कि तियानजिन बिनहाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति पुतिन को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया.
व्लादिमीर पुतिन, चीन में होने वाली 'विजय दिवस' परेड में भी शामिल होंगे, जो जापान के साथ हुए युद्ध की 80वीं सालगिरह के मौक़े पर होगी.
वहीं शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी तियानजिन पहुंचे हैं.
चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में कई देशों के नेता पहुंचे हैं. (bbc.com/hindi)


