अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका-जापान ट्रेड डील में अड़चन, इस वजह से अटक गई है बातचीत
30-Aug-2025 7:27 PM
अमेरिका-जापान ट्रेड डील में अड़चन, इस वजह से अटक गई है बातचीत

अमेरिका और जापान के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर चल रही वार्ता अमेरिका की नई शर्त के कारण अटक गई है.

अमेरिका ने जापान से अधिक अमेरिकी चावल ख़रीदने की मांग की है, जिसे जापान मानने को तैयार नहीं है.

जापानी अख़बार निक्केई के मुताबिक़, टोक्यो के शीर्ष व्यापार वार्ताकार ने हाल ही में अपनी अमेरिका यात्रा रद्द कर दी है. इससे यह संकेत मिलता है कि दोनों पक्षों के बीच गतिरोध गहरा गया है.

दोनों देशों ने जुलाई में एक समझौता किया था, जिसके तहत अमेरिकी टैरिफ़ को जापानी सामानों पर घटाकर 15 फ़ीसदी कर दिया गया था.

हालांकि अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई शर्त ने उस समझौते की भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

निक्केई की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह मांग उस पहले हुए समझौते का विरोधाभास है, जिसमें कहा गया था कि जापान के कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क प्रभावित नहीं होंगे.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट