अंतरराष्ट्रीय

मैक्रों ने कहा- पुतिन अगर ज़ेलेंस्की से नहीं मिले तो ये ट्रंप के साथ चालबाज़ी जैसा होगा
30-Aug-2025 11:03 AM
मैक्रों ने कहा- पुतिन अगर ज़ेलेंस्की से नहीं मिले तो ये ट्रंप के साथ चालबाज़ी जैसा होगा

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार तक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उन्होंने चालबाज़ी की.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, जर्मन चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़ के साथ संयुक्त प्रेस क़ॉन्फ्रेंस में मैक्रों ने कहा, "ट्रंप की ओर से तय की गई समयसीमा यानी सोमवार तक अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब ये है कि राष्ट्रपति पुतिन ने एक बार फिर से राष्ट्रपति ट्रंप से साथ चालाकी की है."

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रूस और यूक्रेन के नेता आपस में नहीं मिलते हैं, तो उन्हें इसके 'नतीजे' भुगतने होंगे.

ज़ेलेंस्की ने भी शुक्रवार को ट्रंप के उस बयान को याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पुतिन को यूक्रेनी नेता से द्विपक्षीय मुलाक़ात पर सहमत होने के लिए एक या दो हफ़्तों का समय देंगे, इसके बाद ही रूस के ख़िलाफ़ कोई नया क़दम उठाने पर विचार करेंगे.

ज़ेलेंस्की ने कहा, "दो हफ़्ते सोमवार को पूरे हो जाएंगे और हम सबको इसकी याद दिलाएंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट