अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ से 14 लाख लोग प्रभावित, 17 लोगों की मृत्यु
30-Aug-2025 9:18 AM
पाकिस्तान के पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ से 14 लाख लोग प्रभावित, 17 लोगों की मृत्यु

रावी, चिनाब और सतलुज नदियों में उफान के कारण पाकिस्तान के पंजाब में बाढ़ से 14 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने चेतावनी दी है कि बारिश और भारत से आने वाले पानी की वजह से हालात और ख़राब हो सकते हैं.

लाहौर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. रावी पुल के टूटने का भी ख़तरा बना हुआ है. बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

रावी नदी का पानी अब किनारों पर बसे लोगों के घरों में घुसने लगा है. घरों की दीवारें टूट गई हैं और सामान भी बह गए हैं. लोग जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे हैं.

पंजाब पुलिस ने बताया है कि बाढ़ से प्रभावित 62,000 से ज़्यादा लोगों और 50,000 से ज़्यादा पशुओं को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

अधिकारियों ने चिनाब और रावी नदी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. पंजाब समेत कई और हिस्सों में आज और बारिश का अनुमान है.

पाकिस्तान में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर सियालकोट में देखने को मिला है.

पंजाब के अधिकारियों ने अब तक प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के कारण 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट