अंतरराष्ट्रीय
गाम्बिया से स्पेन जा रही नाव पलटी, कम से कम 69 प्रवासियों की मौत
30-Aug-2025 9:17 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मॉरिटानिया के तटरक्षकों के अनुसार, इसके तट के पास एक नाव पलटने से कम से कम 69 प्रवासियों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं.
17 लोगों को बचा लिया गया है और बाकी यात्रियों की तलाश जारी है. यह लकड़ी की डोंगी जैसी नाव स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह की ओर जा रही थी.
बचे हुए लोगों के मुताबिक, यह नाव मंगलवार को हुए हादसे से छह दिन पहले गाम्बिया से रवाना हुई थी. इसमें करीब 160 लोग सवार थे, जिनमें ज़्यादातर गाम्बिया और सेनेगल के नागरिक थे.
अटलांटिक महासागर के रास्ते का यह खतरनाक सफ़र यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे अफ्रीकी प्रवासियों के बीच लगातार आम होता जा रहा है.
पिछले साल करीब 47,000 लोग कैनरी द्वीपसमूह पहुंचे.
स्पेन की गैर-सरकारी संस्था कामिनांडो फ्रोंतेरास का अनुमान है कि इस दौरान 9,000 से अधिक प्रवासी यूरोप पहुंचने की कोशिश में मारे गए. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे