अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, हमलावर समेत तीन की मौत
28-Aug-2025 8:45 AM
अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, हमलावर समेत तीन की मौत

अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत के प्रमुख शहर मिनियापोलिस के एक स्कूल में गोलीबारी में हमलावर समेत तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

अधिकारियों ने बीबीसी के अमेरिकी मीडिया पार्टनर सीबीएस को बताया कि इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं.

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ ने बताया कि यह हमला मिनियापोलिस के एननसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुआ. उन्होंने इसे 'भयानक हिंसक कृत्य' करार दिया.

अधिकारियों के मुताबिक़, अब इलाके में 'कोई सक्रिय ख़तरा' नहीं है और हमलावर मारा जा चुका है. घायलों में से करीब 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दो संघीय अधिकारियों ने सीबीएस को बताया कि संदिग्ध ने सेमी ऑटोमेटिक हथियार से गोलीबारी की.

रिपोर्टों के अनुसार, यह गोलीबारी उस समय हुई जब स्कूल में किंडरगार्टन से आठवीं कक्षा तक के बच्चे प्रार्थना कर रहे थे.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी दी गई है और 'व्हाइट हाउस इस भयावह स्थिति पर नज़र बनाए हुए है.'

घटनास्थल पर एफ़बीआई, राज्य सुरक्षाकर्मी और मिनियापोलिस पुलिस पहुंच गए हैं और इलाक़े की नाकाबंदी कर दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट