अंतरराष्ट्रीय

चीनः दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के उद्घाटन से पहले 96 ट्रकों से स्ट्रेस टेस्ट
27-Aug-2025 6:12 PM
चीनः दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के उद्घाटन से पहले 96 ट्रकों से स्ट्रेस टेस्ट

चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज बनकर तैयार है और उसके उद्घाटन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है.

चीन के गुइझोउ प्रांत में स्थित हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज अंतिम स्ट्रेस टेस्ट से गुज़रा है.

पुल की मजबूती जांचने के लिए उस पर 96 ट्रक खड़े किए गए. यह पुल बीपान नदी से 625 मीटर की ऊंचाई पर बना है.

यह दुनिया का सबसे ऊंचा और पहाड़ी इलाके में बना सबसे फैलाव वाला ब्रिज है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट