अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा के नासेर अस्पताल में इसराइली हमले को लेकर पूरी दुनिया में निंदा के स्वर तेज़ हो गए हैं.
ब्रिटेन ने जहां इसे अक्षम्य बताया है वहीं यूरोपीय कमीशन ने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया है.
ब्रिटेन ने ग़ज़ा के दक्षिण में अस्पताल पर इसराइली हमले की निंदा की है और इसे 'भयावह' और 'पूरी तरह अक्षम्य' बताया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टारमर के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हमेशा सुनिश्चित की जानी चाहिए और इस हमले ने संघर्षविराम की ज़रूरत को और स्पष्ट कर दिया है.
इस हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई, जिनमें पांच पत्रकार भी शामिल थे.
हालांकि जर्मन चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़ ने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा नहीं है कि नासेर अस्पताल पर हुए हमले के पीछे पत्रकारों को निशाना बनाने की मंशा थी.
यूरोपीय आयोग ने कहा 'अस्वीकार्य'
यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता अनुआर एल अनौनी ने कहा कि नागरिकों और पत्रकारों की सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सुनिश्चित की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, "ग़ज़ा में नागरिक बहुत लंबे समय से और बहुत ज़्यादा पीड़ा झेल रहे हैं, अब हिंसा के इस चक्र को तोड़ने का समय है."
ग़ज़ा में मारे गए सहयोगी पत्रकारों की याद में बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया.
यह कार्यक्रम इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने आयोजित किया था.
इस घटना को इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने "एक दुखद हादसा" बताया है. इसराइल का कहना है कि सेना इस मामले की "व्यापक जांच" कर रही है.
उधर, इसराइल में बंधकों की रिहाई और युद्ध को तुरंत बंद करने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं और नेतन्याहू पर भारी दबाव है. (bbc.com/hindi)


