अंतरराष्ट्रीय

भारत पर आज से 50 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ़ लागू, अमेरिका ने जारी किया नोटिस
27-Aug-2025 8:44 AM
भारत पर आज से 50 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ़ लागू, अमेरिका ने जारी किया नोटिस

अमेरिकी सरकार ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ को लागू करने के लिए आधिकारिक नॉटिफ़िकेशन जारी कर दिया है.

यह टैरिफ़ बुधवार यानी 27 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से लागू होगा.

पहले टैरिफ़ की दर 25 फ़ीसदी थी और इस तरह भारत पर कुल 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.

नोटिस में कहा गया कि 27 अगस्त 2025 को या उसके बाद इस्तेमाल के लिए आने वाला या गोदाम से निकाला गया कोई भी भारतीय सामान इस बढ़े हुए टैरिफ़ के दायरे में आएगा.

भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने के पीछे ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल ख़रीदकर यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में रूस की मदद कर रहा है. जबकि भारत ने ट्रंप के इस फ़ैसले को 'अनुचित, अकारण और तर्कहीन' बताया था.

भारत पर अमेरिकी टैरिफ़

  • अप्रैल 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी लेकिन बाद में इस फ़ैसले को 90 दिनों के लिए टाल दिया गया
  • जुलाई 2025: राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि एक अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लागू होगा
  • अगस्त 2025: 25 फ़ीसदी टैरिफ़ के बाद ट्रंप ने अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की और टैरिफ़ की कुल दर 50 फ़ीसदी हो गई
  • अब 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ़ लग रहा है.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट